पुलिस ने सट्टेबाज को किया गिरफ्तार
कोतवाली औरैया पुलिस टीम ने जुआ/सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 सट्टा पर्ची, पेन व 980 रूपये बरामद किए हैं
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में जुआ/सट्टा तथा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया पंकज मिश्रा के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम ने गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाई बाड़ी करते हुये अभियुक्त गुड्डू उर्फ साकेत कुमार पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम निगङा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को पुलिस हिरासत में लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी से उसके कब्जे से 980 रूपये व 02 सट्टा पर्ची व 01 पेन बरामद किया है पुलिस ने बताया कि उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 1065/23 धारा 13 जुआ अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में उ0नि0 मो0 शकील खान एवं उनकी टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।