उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो कारतूस खोखा 315 बोर किए हैं बरामद

कानपुर देहात-महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना देवराहट पुलिस, सर्विलांस टीम व स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप तत्परता दिखाते हुए 02 नफर शातिर अभियुक्त गणों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया…. गिरफ्तार अभियुक्त गणों पर पूर्व में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर, जोन कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर, रेंज कानपुर, प्रशांत कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं के रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना देवराहट पुलिस, सर्विलांस टीम व स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही से ग्राम बम्हरौलीघाट के पास टावर से आगे नगीना मोड की तरफ बम्हरौली घाट रोड पर चेकिंग के दौरान 02 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये…जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगे तथा पुलिस टीम द्वारा जब उनका पीछा किया गया

तो उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी…पुलिस टीम द्वारा भीआत्मरक्षार्थ गोली चलाई गयी जिसमें 01 अभियुक्त दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया….तथा दूसरे व्यक्ति को पुलिस की टीमों द्वारा दौडाकर पकड लिया गया…जब दोनों व्यक्तियों से नाम-पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम चन्द्रशेखर उर्फ शेखर पुत्र धर्मेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी बम्हरौलीघाट थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम प्रान्शू पुत्र प्रताप निवासी घाटमपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर बताया है…. पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों गिरफ्तार अभियुक्त गणों के कब्जे से 02 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं

पुलिस मुठभेड में घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गण के विरुध्द नियमानुसार अन्तर्गत धारा 307 भा0द0वि0 (पुलिस मुठभेड़) व धारा 3/25, आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा….
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारअभियुक्त चन्द्रशेखर उर्फ शेखर के विरुद्ध मु0अ0सं0 59/2012 धारा 302/393 भा0द0वि0 थाना सजेंती जनपद कानपुर नगर, मु0अ0सं0 148/19 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना थाना किदवई नगर जनपद कानपुर नगर, मु0अ0सं0 480/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कल्यानपुर कानपुर नगर, मु0अ0सं0 479/19 धारा 307/41/411 भादवि थाना कल्यानपुर कानपुर नगर, मु0अ0सं0 1023/15 धारा 323/393/506 भादवि थाना घाटमपुर कानपुर नगर,मु0अ0सं0 666/19 धारा 384/504/506 भादवि थाना घाटमपुर कानपुर नगर,मु0अ0सं0 643/17 धारा 174ए भादवि थाना घाटमपुर कानपुर नगर, मु0अ0सं0 135/15 धारा 20/21 एनडीपीएस एक्ट थाना घाटमपुर कानपुर नगर, मु0अ0सं0 496/14 धारा 392/411 भादवि थाना घाटमपुर कानपुर नगर, मु0अ0सं0 107/12 धारा 379/411 भादवि थाना घाटमपुर कानपुर नगर,मु0अ0सं0 483/16 धारा 302/120बी भादवि थाना घाटमपुर कानपुर नगर,मु0अ0स0 411/13 धारा 307/504/506 भादवि थाना घाटमपुर कानपुर नगर,मु0अ0सं0 209/13 धारा 307 भादवि थाना घाटमपुर कानपुर नगर, मु0अ0सं0 473/14 धारा 392 भादवि थाना घाटमपुर कानपुर नगर,मु0अ0सं0 725/15 धारा 147/323/324/353 भादवि थाना अकबरपुर कानपुर देहात,मु0अ0सं0 450/15 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि थाना अकबरपुर कानपुर देहात, मु0अ0सं0 315/16 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अकबरपुर कानपुर देहात, मु0अ0स0 451/15 धारा 307 भादवि थाना अकबरपुर कानपुर देहात, मु0अ0सं0 36/12 धारा 147/148/149/427/452/504/506 भादवि थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात,मु0अ0सं0 52/23 धारा 147/148/323/504/506 भादवि थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात, मे उपरोक्त अभियोग पंजीकृत है

उपरोक्त अभियुक्त की मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी करने में थाना देवराहट, स्पेशल टीम, सर्विलांस पुलिस टीम- सुश्री मोनू शाक्या थानाध्यक्ष थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात, Si राजेश सिंह राठौर थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात, HC 87 शिव बहादुर सिंह थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात, का0 457 पंकज कुमार थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात, का0 571 नितिन कुमार थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात, म0का0 1233 सावित्री यादव थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात,म0का0 1275 वन्दिता पटेल थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात, प्रभारी स्पेशल टीम के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिह जनपद कानपुर देहात, उ0नि0 भारत सिंह सर्विलांस सेल प्रभारी जनपद कानपुर देहात, HC ध्यानेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात, HC अजीत सिंह सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात, का0 574 सिद्धार्थ पाण्डेय स्पेशल टीम कानपुर देहात, का0 761 आलोक सिंह स्पेशल टीम कानपुर देहात, का0 177 रोहिताश सिंह स्पेशल टीम कानपुर देहात, का0 1059 अकरम सर्विलांस सेल कानपुर देहात, का0 896 कपिल सर्विलांस सेल कानपुर देहात,का0 172 रविन्द्र रावत स्पेशल टीम कानपुर देहात, का. 18 मुकेश कुमार स्पेशल टीम कानपुर देहात, चालक हे. का.578 कमल सिंह का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button