उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

भारत संकल्प यात्रा का जगम्मनपुर गांव में हुआ स्वागत

एलईडी वाहन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत संबंधी उद्गारों को सुना कर लोगों को किया गया जागरूक

कानपुर देहात सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सचान की अगुवाई में मलासा विकासखंड के बरगवां ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम जगम्मनपुर पहुंची।जहां पर मुख्य अतिथि विधायक अविनाश सिंह चौहान ने लोगों को केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया तथा आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः मोदी सरकार को समर्थन देने की अपील की गई।

मालूम हो कि विकासखंड के ग्राम पंचायत बरगवां के राजस्व ग्राम जगम्मनपुर में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सचान की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताते चलें कि सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है । ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

इसी क्रम में मंगलवार को ग्राम पंचायत बरगवां के राजस्व ग्राम जगम्मनपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों ने स्टॉल लगाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के विकसित भारत संबंधी रिकॉर्डिंग को सुनाकर लोगों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया।सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए मुख्य अतिथि विधायक अविनाश सिंह चौहान ने कहा कि भारत में विकास का नया कीर्तिमान बन रहा है।

गांव से लेकर शहर तक को सामान विकास की रप्तार दी जा रही है।उन्होंने पक्का मकान,नल जल कनेक्शन,बिजली कनेक्शन, पीएम किसान सम्मान निधि,जनधन खाता खुलवाने, पीएम फसल बीमा योजना,उज्जवला योजना इत्यादि के तहत मिलने वाले लाभ का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को किसी सरकारी कार्यालय के बार बार चक्कर लगाए बिना सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है।कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए गए।मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने लोगों को योजनाओं संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सचान,जिला संयोजक शिवप्रसाद मिश्रा,राजेश अवस्थी,कार्यक्रम संयोजक दीपक सेन,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा देवेश तिवारी,ज्ञानेंद्र सचान,पंकज सचान,डी सी मनरेगा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी,खंड विकास अधिकारी संजू सिंह, एडीओ आईएसबी मूलचंद्र, एडीओ पंचायत आदित्य कुमार शुक्ला,पंचायत सचिव बोस्की शर्मा,ग्राम प्रधान विनोद सिंह नायक,जिला कृषि अधिकारी उमेश मल्होत्रा,राधा सविता,एडिशनल सीएमओ डॉ राजकिशोर,सुपरवाइजर अंकित कुमार,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास कुमार,डॉक्टर आदित्य सचान,राजस्वकर्मी प्रतीक बाजपेई,अजीत सिंह,सुमित कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुष मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button