उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

भू-माफियाओं के खिलाफ योगी का अभियान में आएगी तेजी, CM ने दिया ये निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा भू-माफिया से मुक्त कराई गई लगभग 3,000 वर्ग मीटर भूमि पर भी गरीबों के लिए आवास तैयार कराए जाएं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा भू-माफिया से मुक्त कराई गई लगभग 3,000 वर्ग मीटर भूमि पर भी गरीबों के लिए आवास तैयार कराए जाएं।
भू-माफियाओं के खिलाफ योगी का अभियान में आएगी तेजी, CM ने दिया ये निर्देश

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार माफियाओं और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाती रही है। राज्य में अपराधियों के खिलाफ भी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति काम करती रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ कई मौकों पर इसका जिक्र भी करते हैं। लेकिन अब एक बार फिर से सीएम योगी ने राज्य में भू-माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती जारी रखने की बात दोहराई है।

विज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “भू-माफियाओं के खिलाफ अब उचित एवं कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए गए । लोगों के मन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास का संचार हुआ है। विगत दिनों प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा लूकरगंज में भू-माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 78 परिवारों को उनके घर की चाभी सौंपी गई है।

उन्होंने आगे कहा, “इसी प्रकार, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा भू-माफिया से मुक्त कराई गई लगभग 3,000 वर्ग मीटर भूमि पर भी गरीबों के लिए आवास तैयार कराए जाएं। यह कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए. हर कॉलोनी में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों।”

विज्ञापन
ये भी पढ़ें-नकली ब्रांड मोनो जिंक बेचता था दुकानदार उर्वरक दयाल कम्पनी की टीम ने मारा छापा

बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा, “विगत 06 वर्षों में प्रदेश में शहरीकरण तेजी से बढ़ा है। संतुलित, समावेशी और सुस्थिर विकास के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद/पंचायत और क्षेत्र पंचायत में नियोजित विकास हेतु लोकल प्लानिंग अथॉरिटी का गठन किए जाने की आवश्यकता है। इसी प्रकार, प्रदेश स्तर पर टाउन प्लानिंग निदेशालय का गठन किया जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button