मासूम से दुष्कर्म व हत्या मामले में गवाह न आने से सुनवाई टली
भोगनीपुर क्षेत्र में आठ माह पहले मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव नदी में फेंक देने के मामले मे विवेचक से बचाव पक्ष की जिरह चल रही है ।सोमवार को विवेचक के कोर्ट न आने से सुनवाई टल गई।अब मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 2 सितंबर की तिथि नियत की है।
कानपुर देहात
भोगनीपुर क्षेत्र में आठ माह पहले मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव नदी में फेंक देने के मामले मे विवेचक से बचाव पक्ष की जिरह चल रही है ।सोमवार को विवेचक के कोर्ट न आने से सुनवाई टल गई।अब मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 2 सितंबर की तिथि नियत की है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि भोगनीपुर क्षेत्र के एक गांव से आठ वर्षीय मासूम 19 दिसंबर 2022 को घर के बाहर से गायब हो गई थी देर शाम तक उसका पता न लगने पर मासूम की मां ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी ।पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी इसी बीच उसका शव कालपी में यमुना नदी में मिला था। पुलिस ने मामले की विवेचना में गांव के रहने वाले चंद्रशेखर के खिलाफ मासूम को अपने साथ ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या करने व शव नदी में फेंक देने के साक्ष्य मिलने पर उसे जेल भेज दिया था साथ ही आरोप पत्र अदालत में पेश किए थे।
मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -13 पॉक्सो श्री वाकर शमीम रिजवी की अदालत में चल रही है। मामले में विवेचक से बचाव पक्ष की जिरह चल रही है ।सोमवार को गवाह विवेचक के कोर्ट न आने से मामले में सुनवाई नहीं हो सकी है। कोर्ट ने अब मामले में सुनवाई के लिए 2 सितंबर की तिथि नियत की है।
ये खबर भी पढ़े –गैंगस्टर मामले में बचाव पक्ष ने गवाहों के बयानों पर बहस की