उत्तर प्रदेशएजुकेशनब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लोगों के रोशनी लौटाने का एक और अथक प्रयास सनलाइट फाउंडेशन के द्वारा किया गया।

सनलाइट फाउंडेशन के द्वारा आज लोगों के रोशनी लौटने का अथक प्रयास किया गया एवं तृतीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया

सिकंदरा कानपुर देहात
सन लाइट फाउंडेशन के द्वारा आज तृतीय विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें 100 से अधिक मरीजों का सफल परीक्षण हुआ प्रशिक्षण परीक्षण के बाद 40 मरीजों को ऑपरेशन के लिए कनिका आई हॉस्पिटल कानपुर ले जाया गया।

कार्यक्रम में उद्घाटन करता के रूप में परवेश कटियार भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं सुमित कठेरिया विधायक प्रतिनिधि ने फीता काटकर कार्यक्रम शुरू किया।उन्होंने सभी मरीजों से मिलकर के उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं उनसे आगे ऑपरेशन के बाद स्वस्थ होने की कामना भी की वहीं पर आई डॉक्टर अरविंद शर्मा व डॉक्टर अंकुर बाजपेई ने तथा प्रबंधन कर रहे डॉ दिनेश त्रिपाठी ने लोगों के मेडिकल का प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण के बाद उन सभी को ऑपरेशन के लिए कानपुर भेजा गया।

वहीं पर सनलाइट फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने लोगों से कहा कि पिछले लगातार वर्षों से हम लोग ऐसा कार्यक्रम करवा रहे हैं जिसमे आज तक मरीजों से कोई शिकायत नहीं मिली है वहीं सनलाइट फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ रवि पाल ने कहा की आंखें जीवन का अनमोल रतन है जिनकी रोशनी लौटने में हम लोग हर संभव प्रयास करते हैं।

विज्ञापन

सनलाइट फाउंडेशन के को कोषाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि इस आई कैंप के जरिए हम लोगों तक ऐसे सेवा भाव से जुड़े रहते हैं एवं उनकी मदद करते हैं और आप सभी लोगों से भी अनुरोध करते हैं कि हम सब लोग एक साथ मिलकर के ऐसे कार्यक्रम को करते रहे लोगों तक सेवा पहुंचाते रहे वहीं पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष कटियार (वरिष्ठ पत्रकार), दुर्गेश पाल,सोनू कुमार, बाबू सिंह ,गोविंद पाल योगेश पाल, कुलदीप कुशवाहा,अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

2 Comments

  1. It is appropriate time to make some plans for the future and it is time to
    be happy. I have read this post and if I could I wish to suggest you
    some interesting things or advice. Perhaps you could write next articles referring to
    this article. I desire to read more things about it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button