संदिग्ध परिस्थितियों में क्लास 11वीं की छात्रा ने फाँसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
गजराजगंज गांव में 11वीं की छात्रा ने संदिग्ध हालात में घर के अंदर आंगन में लगे जाल में साड़ी के सहारे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।वही सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की और साक्ष्य एकत्रित किए।

गजराजगंज गांव में 11वीं की छात्रा ने संदिग्ध हालात में घर के अंदर आंगन में लगे जाल में साड़ी के सहारे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।वही सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की और साक्ष्य एकत्रित किए।
मंगलपुर थाना क्षेत्र के गजराजगंज गांव निवासी संजय पाल की पुत्री मुस्कान जिसकी उम्र लगभग (17) वर्ष बताई जा रही हैं।जिसने बुधवार को घर के अंदर आंगन में फाँसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय मुस्कान घर में अकेली थी। जबकि मां रिंकी देवी, भाई आयुष, बहन खुशी खेतों में धान लगाने गए थे। वहीं पिता बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिजनों के वापस जाने पर घटना की जानकारी हुई की आँगन में जाल से साड़ी के सहारे फंदा लगाकर जान दी ।छात्रा की फाँसी लगाने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान साक्ष्य संकलित किए। थाना प्रभारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिवनारायण सिंह ने बताया कि अभी फॉरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पीएम रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।