सड़क दुर्घटना में फूट वियर कारोबारी की मौके पर हुई मौत
ओवर ब्रिज पर रविवार की दोपहर के समय एक स्कूटी सवार कारोबारी को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही कारोबारी की दर्दनाक मौत हो गई।
रनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेंद्रा चौराहे के पास राजेंद्रा ओवर ब्रिज पर रविवार की दोपहर के समय एक स्कूटी सवार कारोबारी को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही कारोबारी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया और घटना की जानकारी कानपुर में रहने वाले परिजनों को दी।
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के बर्रा दो में निवास करने भरत भारवानी उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय भीमसेन भारवानी रविवार की दोपहर अपनी स्कूटी से कानपुर से अकबरपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह राजेंद्रा ओवर ब्रिज पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार भरत को जोरदार टक्कर मार दी जिससे भरत अनियंत्रित होकर गिर गए और वह ट्रक के नीचे आ गए जिससे भरत की मौके पर ही भरत की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया तथा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां सुशीला भारवानी, पत्नी दीपा भारवानी, बेटा वैभव का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि भरत कानपुर के मूलगंज में फुटवियर की दुकान चलाते थे। वह अपनी दुकान की उधारी लेने अकबरपुर जा रहे थे। इस संबंध में रनिया में तैनात दरोगा देवेंद्र पाल ने जानकारी दी है कि पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर खड़ा करा लिया गया है और मौके से फरार चालक की तलाश की जा रही है। घटना की अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।